उदयपुर, पुरुष नसबन्दी सप्ताह के तहत नवम्बर माह के लिए मेगा पुरुष नसबन्दी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रागिनी अग्रवाल ने बताया कि गिर्वा एवं अरबन ब्लॉक में सेटेलाइट हॉस्पीटल हिरणमगरी सेक्टर 6 में 7 नवम्बर, मैरी स्टोप्स इण्डिया सेक्टर 5 में 10 नवम्बर, ब्लॉक बडगॉव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 नवम्बर को, सराडा सीएचसी में 12, सलूम्बर, भीण्डर व मावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 तथा खेरवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 13 नवम्बर को मेगा शिविर आयोजित किये जायेंगे।
पुरुष नसबन्दी के मेगा शिविरों का कार्यक्रम तय
Date: