कारोबारी गिरफ्तार, सात माह से कर रहा था नकली घी का कारोबार, प्रतापनगर पुलिस ने की कार्रवाई
उदयपुर। प्रतापनगर पुलिस ने एक डेयरी मालिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढाई सौ किलो नकली घी बरामद किया है। पुलिस ने धारा ४२० और २७२ के तहत प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है। प्रतापनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज तड़के कानपुर निवासी लालसिंह पुत्र फतहसिंह राजपूत की मातेश्वरी दूध डेयरी पर यह कार्रवाई की, जहां पर आरोपी लगभग सात माह से नकली घी का कारोबार कर रहा था। थानाधिकारी लाभूराम, एएसआई ओमप्रकाश और हेड कांस्टेबल पर्बतसिंह ने जाब्ते के साथ कानपुर स्थित मातेश्वरी डेयरी पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने ढाई सौ किलो नकली घी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नकली घी का कारोबार लगभग सात माह से कर रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोयाबीन तेल, डालडा घी व सुंग्धित वस्तु को मिलाकर घी बनाता था और असली बताकर बाजार में सप्लाई करता था।
ढाई सौ किलो नकली घी बरामद
Date: