उदयपुर। यहां सिटी रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर सोमवार को सूरजपोल पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हथियारों का सप्लायर भरतपुर हाल ब्रह्मपोल निवासी विष्णु सेन उर्फ मुकेश कुमार वर्मा पुत्र सुरेशचंद्र वर्मा है, जबकि उससे हथियार खरीदने वाला सूरजपोल निवासी गजेंद्र सिंह उर्फ कालू सरदार पुत्र आनंदसिंह है। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों से पुलिस ने दो पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सूरजपोल थानाधिकारी बोराजसिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के सिटी रेलवे स्टेशन और उदियापोल बस स्टैंड पर दो युवक के बीच में अवैध हथियार का लेन-देन हो रहा है। इस पर बोराज सिंह ने एक टीम गठित की। टीम ने सोमवार दोपहर बस स्टैंड से गजेंद्र सिंह को व सिटी रेलवे स्टेशन से विष्णु सेन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान गजेंद्र के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और विष्णु के पास से एक नाइन शॉट पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी विष्णु अंबामाता का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी उदयपुर में रह कर अवैध हथियारों को कारोबार करता है। पुलिस आरोपी विष्णु से पूर्व में भी कई बार अवैध हथियार बराबद कर चुकी है।
अवैध हथियारों के सप्लायर सहित दो गिरफ्तार
Date: