आम आदमी पार्टी की दिल्ली में शानदार जीत के बाद पार्टी के साथ जुड़ने वाले लोगों का तांता लग गया है। पार्टी के साथ पत्रकार, कलाकार, कॉरपोरेट्स, बैंकर्स, साहित्यकार और नेता जुड़ रहे हैं। गुरूवार को वरिष्ठ टीवी पत्रकार और आईबीएन 7 के संपादक आशुतोष ने नेटवर्क-18 ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि वे अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे। बुधवार को देश की मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने भी आप पार्टी का दामन थाम लिया था। सूत्रों की माने तो समाजसेवी मेधापाटेकर भी आप पार्टी की मुहीम के साथ जुड़ सकती हैं। पार्टी ने उनसे भी संपर्क किया है।
हालांकि अभी तक आशुतोष ने आप से जुड़ने के बारे में पुष्टि नहीं की है। लेकिन पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे 15 जनवरी के बाद आप से जुड़ने की घोषणा कर देंगे। आशुतोष अभी समूह में आईबीएन-7 न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर की भूमिका निभा रहे थे। टि्वटर पर उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि की। उन्होंने लिखा है कि आठ साल पहले मैंने रास्ता बदला था। अब फिर रास्ता बदलने का समय आ गया है। अब मुझे उस रास्ते के साथ जाना ही होगा।
आशुतोष पहले वरिष्ठ टीवी पत्रकार हैं जो आप से जुड़ेंगे। संभावना जताई जा रही है कि कई और भी टीवी पत्रकार आप में शामिल हो सकते हैं।
जुड़ने वालों की लंबी सूची
आप पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद देश के दूसरे हिस्सों में विस्तार करने की घोषणा की थी। इंफोसिस के सीएफओ वी बालाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और एप्पल कंपनी के इंडिया हेड आदर्श शास्त्री और रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की हेड मीरा सानयाल आप से जुड़ गए हैं। इन्होंने करोड़ो रूपए की सैलरी वाली नौकरी छोड़कर आप का दामन थामना चुना है। इनके अलावा एनडीटीवी के पूर्व सीईओ समीर नायर और एयर डेक्कन के प्रमुख कैप्टन गोपीनाथ भी आप से जुड़ चुके हैं।
एक नजर आशुतोष के करियर पर
अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन पर पुस्तक लिख चुके आशुतोष करीब दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। इंटरनेशनल स्टडी में एमफील आशुतोष आईबीएन-7 से पहले आजतक न्यूज चैनल के साथ जुड़े हुए थे। 10 साल तक आजतक में काम करते हुए उन्होंने देश के एक कोने से दूसरे कोने को गहराई से कवर किया है। आशुतोष आजतक के प्राइम टाइम एंकरों में शामिल थे। आईबीएन-7 में 250 पत्रकारों की टीम को संभाल रहे आशुतोष यहां चैनल की संपादकीय टीम को हेड कर रहे थे।