उदयपुर। प्रतापनगर-बलीचा बाइपास पर बीती रात दस बजे बिना मुंडेर के कुएं में गिरे ट्रक के ड्राइवर की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा नेला ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने हुआ। औंधे मुंह गिरे ट्रक का केबिन पानी से भरे कुएं में डूब गया। यह हादस दो ट्रोला और ट्रक की भिड़ंत के बाद बचने के प्रयास में हुआ। आज सुबह छह बजे ट्रक को के्रन की मदद से निकाला गया। ड्राइवर के शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार गीतांजलि अस्पताल एक ट्रोला और दो ट्रक आ रहे थे। नेला पंचायत भवन के पास बायपास पास पर स्पीड ब्रेकर दिखाई देने पर ट्रोले ने बे्रक लगाया। इससे पीछे चल रहा ट्रक उससे जा भीड़ा। इन दोनों को टकराता देख पीछे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह अनियंत्रित होकर दायीं ओर बढ़ता हुआ सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में जा औंधे मुंह जा गिरा। कुआं सौ फीट गहरा है और पानी भी भरा है। ट्रक का केबिन पानी में डूब गया। ट्रक में दूध का पाउडर भरा था। सूचना पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और चार के्रन बुलाई गई, जिसकी मदद से सुबह छह बजे ट्रक को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान अहमदाबाद रूट से आने वाले ट्रैफिक को गोवर्धन विलास की तरफ डायवर्ट किया गया, जबकि प्रतापनगर से जाने वाले टै्रफिक को सड़क किनारे से रास्ता देकर निकाला गया। दुर्घटनास्थल पर ११ केवी की लाइन के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी। इसलिए क्रेन को दूसरी तरफ ले जाकर ट्रक को बाहर निकाला गया।
दिल्ली से आ रहे थे दोनों ट्रक : पुलिस की पकड़ में आए दूसरी ट्रक के ड्राइवर अजीतगढ़ (भीम) निवासी प्रवीण पुत्र बाबूलाल ने बताया कि दोनों ट्रक दिल्ली से आ रही थी। कुएं में गिरे ट्रक को संत कबीर नगर (यूपी) निवासी रवींद्रसिंह पुत्र पारसनाथ कोहली चला रहा था। यह दोनों ट्रकें आरके ट्रांसपोर्ट दिल्ली की है।
आज सुबह छह बजे ट्रक के केबिन से ड्राइवर का शव निकलने के बाद उसे एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
कुंए में गिरी ट्रक, नहीं बच पाई ड्राइवर की जान
Date: