उदयपुर । शहर के युवा कलाकार रवीन्द्र दाहिमा की कलाविथी ’ट्रिपल-आर‘ आर्ट गैलेरी का शुभारम्भ भूपालपुरा में एवं रवीन्द्र व घनश्याम गोस्वामी द्वारा लिखित पुस्तक ’कम्पोजिशन‘ ड्राईंग प्रेक्टिकल बुक का विमोचन समारोह जिला न्यायाधीश एवं सेशन जज रामचंद्र सिंह झाला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस समारोह के अध्यक्ष कलाविद् प्रो. सुरेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रो. एल.एल. वर्मा, प्रो. शैल चोयल, डॉ. विष्णुप्रकाश माली, डॉ. बसंत कश्यप थे । कार्यक्रम में अम्बालाल कुमावत, दलपतसिंह कुमावत, रवीन्द्र दाहिमा एवं घनश्याम गोस्वामी ने स्वागत किया ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पुस्तक विमोचन के पश्चात् उद्बोधन में कहा कि सरलतम भाषा में और मौलिक कृतियों से संयोजित यह पुस्तक राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी । डॉ. विष्णुप्रकाश माली ने कहा कि पुस्तक में भारत व राजस्थान के विख्यात चित्रकारों के साथ-साथ राजस्थान के आधुनिक चित्रकारों की चित्र-कृतियों को प्रकाशित किया गया है। समारोह के अंत में वैद्य डॉ. शोभालाल औदीच्य ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
’ट्रिपल-आर‘‘ आर्ट गैलेरी का उद्घाटन
Date: