उदयपुर। रोक हटने के बाद से तबादलों के लिए हाथ-पांव मार रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों को निराश होना पड़ सकता है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि इन शिक्षकों के तबादले इस सत्र में नहीं बल्कि स्थानीय निकाय और पंचायत राज चुनाव के बाद ही होंगे।
सरकार ने शनिवार को जयपुर में शिक्षा विभाग की बैठक में उक्त संकेत दिए। सरकार के रूख का हवाला देते हुए सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण फिलहाल नहीं होंगे।
हाल ही विधानसभा उप चुनाव में वैर, नसीराबाद और सूरतगढ़ सीटों पर हुई हार के मद्देनजर सरकार निकाय व पंचायत राज चुनाव को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। ऎसे में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नवम्बर-दिसम्बर में स्थानीय निकाय व पंचायत राज चुनाव के बाद ही होंगे।
एक पक्ष यह भी
तृतीय श्रेणी शिक्षक पंचायत राज विभाग के अधीन आते हैं। ऎसे में इनके स्थानांतरण का अधिकार इसी विभाग का बनता है। पूर्व में शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण कर दिए तो पंचायत राज के अधीनस्थ शिक्षकों को न्यायालय से स्थगन आदेश मिल गया था। इसके मद्देनजर भी सरकार फिलहाल कोई विवाद नहीं चाहती।