उदयपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में प्रशासनिक और पुलिस महकमें में बड़े फेरबदल किए गए हैं। इसके तहत उदयपुर रेंज के आईजी, जिले के कलेक्टर और एसपी के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। एक से डेढ़ साल के अंतराल के बीच ही उदयपुर एसपी हरिप्रसाद शर्मा और कलेक्टर विकास एस. भाले का तबादला कर दिया गया। उदयपुर के नए कलेक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर होंगे, जो अलवर से ट्रांसफर होकर आए हैं। वर्तमान कलेक्टर विकास एस. भाले को नागौर भेजा गया है। कोटा से ट्रांसफर होकर आ रहे अमृत कलश उदयपुर रेंज के नए आईजी होंगे। फिल्म निर्माता पूजा भट्ट की क्रबैडञ्ज फिल्म की शूटिंग रुकवाने के मामले को लेकर देशभर में चर्चा में आए उदयपुर के एसपी हरिप्रसाद शर्मा का ट्रांसफर उनके गृह जिले जयपुर ग्रामीण में कर दिया था, जो बाद में बीकानेर किया गया। उदयपुर के नए एसपी महेश कुमार गोयल सीआईडी सीबी जयपुर से ट्रांसफर होकर आएंगे। नागौर कलेक्टर अशोक कुमार भंडारी को आरएसएमएम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दीपक कुमार को प्रतापगढ़ एसपी लगाया गया व प्रसन्न कुमार खमेसरा को पदोन्नत कर डूंगरपुर एसपी, जयनारायण को पदोन्नत कर बांसवाडा एसपी तथा डॉ. रामदेव सिंह को पदोन्नत कर राजसमंद एसपी लगाया गया है। राज्य सरकार ने राज्यभर में 52 आईपीएस और 11 आईएएस के तबादले किए हैं।
आईजी, कलेक्टर और एसपी को बदला
Date: