रिपोर्ट -अब्दुल लतीफ़
सडक पर हो रही अव्यवस्थित पार्किंग
उदयपुर, विगत दिनों सुखाडिया विश्वविद्यालय ने उदयपुर शहर को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए माह के प्रत्येक द्वितीय शनिवार को अपने वाहन घर पर छो$ड साइकिल द्वारा विश्वविद्यालय आने का आदेश जारी किया था। इसके तहत सुविवि के संगठन महाविद्यालयों के छात्रों एवं अधिष्ठाताओं को या तो अपने वाहनों को अपने घरों पर छो$ड पैदल या साइकिल द्वारा महाविद्यालय में पहुंचना होता है परंतु यह इस आदेश की अनुपालना तो नहीं हो रही किन्तु इस तरह के आदेश देकर सुविवि ने अपने संघटक महाविद्यालयों के गेट के बाहर वाहन को पार्किंग कर यातायात व्यवस्था को बदहाल किया जा रहा है।
बीते शनिवार को यहीं हाल दुर्गा नर्सरी रो$ड स्थित सुखा$िडया विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय के बाहर देखा गया। जहां पर गेट के बाहर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग देखी गई। यह पार्किंग न केवल महाविद्यालयों के छात्रों बल्कि अधिष्ठाताओं की वाहनों की भी थी। वैसे तो यह मार्ग शहर के अतिव्यस्ततम मार्गों में शुमार होता है परंतु इस तरह की स$डक पर की गई बेतरतीब वाहनों की पाॢकंग से यातायात और बदहाल हो गई। महाविद्यालय के गेट पर एक चौकीदार तैनात कर वाहनों को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया जाता है एवं जब उनसे पूछा जाता है तो वे कहते है कि हमें तो आदेश की अनुपालना कर रहे है आप कॉलेज के डीन से बात कर लें।
यहीं हाल युनिवरसिटी रो$ड स्थित सुविवि केम्पस के भी है। जहां चौकीदार द्वारा अंदर प्रवेश पर रोक दिए जाने के बाद छात्रों एवं अधिष्ठताओं की वाहनों की पार्किंग मुख्य गेट के बाहर होने से बोहरा गणेशजी क्षेत्र में जाने वाले वाहनधारियों को काप*ी परेशानी का सामना करना प$डता है।वैसे देखा जाए तो विश्वविद्यालय के इस आदेश की अनुपालना तो नहीं हो पा रही है। यह ’साइकिल अभियान’ केवल ढकोसला साबित हो रहा है क्योंकि विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में अध्यापन करवाने वाले अधिष्ठाता भी जब इस आदेश की पालना नहीं कर पा रहे है एवं वाहनों को लेकर महाविद्यालय पहुंच रहे है।