कलर्स के प्रमुख शो बालिका वधु के लिए नई आनंदी की खोज तोरल रासपुत्रा पर जाकर समाप्त हो गई है। धूम मचाओ धूम से ख्याति बटोरने वाली तोरल रासपुत्रा बालिका वधु में अब आपको परिपक्व आनंदी की भूमिका में नजर आएंगी। वह प्रत्युशा बैनर्जी की जगह लेंगी जिन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते शो में आगे काम करने में अपनी असमर्थता जताई है।
भारतीय टेलीविजऩ का जाना पहचाना चेहरा होने के नाते तोरल अपनी मोहक आँखों, मदहोश कर देने वाली मुस्कान और शाँत व्यक्तित्व के कारण आनंदी के रोल के लिए एकदम परफैक्ट है। शिव और आनंदी के रिश्ते को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तोरल अगले हफ्ते से आनंदी के रोल में नजर आएँगी।
इस नए रोल के बारे में तोरल ने कहा कि आनंदी जैसा किरदार निभाने का मौका जीवन में एक ही बार मिलता है, यह ऐसा किरदार है जिससे पूरा राष्ट्र बेहद प्यार करता है। आनंदी खुद में जीवन से बड़ी है। आपने उन्हें जीवन के अलग-अलग चरणों में विभिन्न भूमिकाएं निभाते हुए देखा है। मैं परिपक्व आनंदी का किरदार निभाने का इंतजार कर रही हूँ। यह एक बड़ी जिम्मेदारी वाला रोल है और मैं इसे लेकर नर्वस के साथ-साथ उत्साहित भी हूँ। मुझे आशा है कि दर्शक मुझे स्वीकार करेंगे और वही प्यार और सम्मान देंगे जो अब तक वे आनंदी को देते रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से बालिका वधु देखती रही हूँ और यह रोल एक ड्रीम रोल की तरह है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस रोल के साथ न्याय कर पाउँगी और मुझमें आनंदी को देखने की दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाउँगी।
’’