हरियाणा। एक पति के रोज टूथब्रश न करने से परेशान पत्नी ने उसे छोडकर चली गई। यह घटना हरियाणा के पानीपत की है। जानकारी के अनुसार एक पत्नी ने अपने पति को सिर्फ इसलिए छोड दिया कि वो रोज ब्रश नहीं करता था। पहले तो पत्नी ने प्यार के साथ से यह बात कही। लेकिन पति ने आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं किया। बाद में उकता कर जब पत्नी ने कठोरता से ब्रश करने को कहा तो पति ने पत्नी की ही पिटाई कर दी। कुछ ही समय बाद पत्नी अपने पति का घर छोड कर चली गई। पत्नी का कहना है कि पति इतना आलसी है कि न तो ब्रश करता है और न ही नहाता है।
ऎसे में उसके मुंह से इतनी बदबू आती है कि पास तक जा नहीं सकते। इससे बच्चों पर भी बुरा असर पड रहा है। पत्नी का कहना है कि जब तक पति रोज ब्रश करने और नहाने का वादा नहीं करता वो घर लौट कर नहीं आएगी। पत्नी के घर छोडकर जाने से जहां पति का घर बिखर गया वहीं इलाके में उसका विरोध शुरू हो गया। थक हारकर पति परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा और पत्नी को घर लौटाने की मांग की। केंद्र ने जब पत्नी से बात की तो उसने दो टूक अपनी बात कही।
केंद्र ने अपने अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बातचीत कराई और इसमे हल निकला कि पति पत्नी की शर्त मानकर रोज ब्रश किया करेगा। अगर पति इस काम में लापरवाही बरतता है तो पत्नी घर और बच्चों को छोडकर अपने मायके जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।