जयपुर (राजस्थान). टोंक जिले में बरात लेकर जा रही बस पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री और सांसद को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। इस हादसे में अब तक जिला प्रशासन के अनुसार 20 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि मौके पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि घटना के दौरान ही 25 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए। कार में होने के कारण दूल्हा बच गया।
टोंक के सांस गांव के नजदीक हुए हादसे में झुलसे करीब 25 लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण ज्यादातर को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल ले आया गया। फिलहाल 5 घायल आईसीयू में और 24 पॉलिट्रोमा वार्ड में भर्ती हैं। इस मामले में बिजली कंपनी के चार अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया।