उदयपुर। कल 21 मार्च को दिन रात बराबर होंगे। सुबह 6.34 बजेसूर्योदय होगा और शाम 6.34 बजे सूर्यास्त यानी दिन रात की अवधि 12-12 घंटे होगी।
इसके बाद दिन बड़े होने लगेगें और रातें छोटी । दिन बड़े होने का सिलसिला 21 जून तक चलेगा। वह दिन सबसे बड़ा और रात सबसे छोटी होगी । इसके बाद दिन की अवधि घटने लगेगी और रात की अवधि बढऩे लगेगी। इधर अब मौसम में गर्मी ने दस्तक देदी है। हालांकिमौसम अभी भी दोहरा है। दिन में घरों में पंखे चलाए जाने लगे है। लेकिन रात में हलकी सर्दी अभी भी महसूस होती है। दिन का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।
ज्योतिषों के अनुसार 21 मार्च को सूर्य भूमध्य रेखा पर सीधा चमकता है। इसीलिए दोनों गोलार्धों में दिन रात की अवधि बराबर रहती है । इसके बाद सूर्य कर्क रेखा की ओर बढता है । 21 जून को सूर्य कर्क रेखा पर सीधा चमकता है । तब दिन की अवधि सबसे अधिक होती है ज्योतिषियों के अनुसार दिन बढ़ाना और रात छोटी होना आमजन में सकारात्मक चिंतन का संकेत होता है । इसके अलावा 23 सितम्बर को दिन रात बराबर और 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होती है।
कल होगा दिन और रात बराबर
Date: