उदयपुर, भाजपा महिला मोर्चा, शहर जिला उदयपुर द्वारा हाल में ही कांग्रेसनीत राजस्थान सरकार द्वारा की गई विद्युत दर में बढोतरी का विरोध किया गया एवं अतिरिक्त जिलाधीश महोदय के माध्यम से राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. अलका मून्दड़ा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष में तीन बार घरेलु बिजली दरों में एवं पांच बार से अधिक अन्य तरीकों द्वारा दरों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को छला है, जो कि महंगाई के दौरे में अत्याचार हैं। आम आदमी जैसे वैसे अपने जीवन को चला रहा था, ऐसे में बिजली का यह झटका असहनीय हैं। महिलाओं के जैसे-तैसे चलने वाले बजट में यह एक कुठाराधात है, जो कि अपने आप को आमजन की सरकार कहने वालों द्वारा किया जा रहा है।
मोर्चा अध्यक्ष डॉ. अलका मून्दड़ा ने यह भी बताया कि घोषित विद्युत कटौती के साथ अघोषित कटौती का दंश ने सिर्फ शहरी जनता वरन् कृषक वर्ग एवं औद्योगिक इकाईयाँ भी जेलने को मजबूर है और यह मजबूरी कभी आक्रोश का रूप ले ले। इस हम ज्ञापन के माध्यम से यह आग्रह करते है कि राज्यपाल महोदया अपने व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल कर राज्य सरकार को बढ़ऋी दरें वापस लेने हेतु निर्देशित करें।
महिला मोर्चा का विधुत बढोतरी पर विरोध
Date: