फेसबुक पर आपत्तिजनक फ़ोटो लाइक व् कमेन्ट करने पर मचा बबाल

Date:

पुलिस ने भांजी लाठियां, घरों पर पथराव, छह जने घायल

एक दर्जन से अधिक संदिग्ध पुलिस हिरासत में

1

उदयपुर, सोश्यल नेटवर्क साइट फेसबुक पर समुदाय विशेष के आपत्तिजनक चित्र प्रसारित करने की घटना को लेकर शनिवार को शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में पत्थरबाजी, दुकान एवं मकानों में तोडफ़ोड की घटना से क्षेत्र में तनाव हो गया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पूरे क्षेत्र में जाब्ता तैनात कर दिया है एवं निषेधाज्ञा लागू कर स्थिति पर नजर रखे हुए है। घटना में उपद्रवियों द्वारा धारदार हथियार से किये हमले में पिता-पुत्र एवं ऑटो में सवार दो बालिकाएं घायल हो गई। पुलिस देर रात में क्षेत्र की बस्तियों के घरों में छापामारी कार्यवाही कर रही थी। मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

6

शनिवार दोपहर में फेसबुक पर समुदाय विशेष के लिए प्रसारित आपत्तिजनक चित्र को लाइक करने के विरोध में समुदाय विशेष के लोग मल्लातलाई स्थित विनायक रेस्टोरेंट पहुंचे जहां पर उन्होंने तोडफ़ोड की। आक्रोशित लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक मनीष उर्फ़ पिंटू साहू एवं उसकी मां मायादेवी के साथ मारपीट करते हुए दुकान का सामान बिखेर दिया। घटना को लेकर मल्लातलाई क्षैत्र के व्यापारी दुकाने बंद कर अंबामाता थाने पहुंचे। विरोध में हिन्दु जागरण मंच व भाजपा सहित विभिन्न हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही एवं गिरफ्तार की मांग की।

7

सूचना मिलने पर जिला कलक्टर विकास एस भाले, जिलापुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह, ग्रामीण सुधीर जोशी मुख्यालय कालूराम रावत,एडीएम सीटी मोहम्मद यासिन पठान मय जाप्ता ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

घटना ने उग्र रूप धारण कर लिया एवं इस दौरान दूसरे समुदाय के उपद्रवियों ने रायल गार्डन में वैवाहिक समारोह में शरीक होकर घर की तरफ टेम्पो में सवार होकर लौट रहे आयड निवासी शाइस्ता एवं शहिना पुत्री मोहम्मद फारूख पर हमला कर घायल कर दिया एवं ऑटो के कांच तोड दिये। उपद्रवियों ने सज्जननगर कच्ची बस्ती एवं गांधीनगर मगरी स्कूल के समीप भूरीलाल जोशी, एडवोकेट रामदास यादव के मकानों पर पत्थरबाजी भी की घटना में उपद्रवियों ने चार से अधिक मकानों के कॉच फ़ोड दिये। इस दौरान भीड जमा हो गई तथा धारदार हथियार के हमले से बाइक सवार मल्लातलाई चरक छात्रावास निवासी भैरूलाल (३७) पुत्र बंशीलाल कण्डारा एवं उसका पुत्र निखील घायल हो गया। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय पहुंचाया।

5

घटना को लेकर समुदाय विशेष के लोग भी अम्बामाता थाने पहुंचे जहां पर भीड को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रशासन ने क्षेत्र में हालात बेकाबू होते हुए धारा १४४ लागू कर दी।

घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक, कलक्टर, एडीएम (सिटी) यासीन पठान मय जाप्ता ने क्षेत्र की बस्तियों में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।

10

इधर, मल्लातलाई की घटना को लेकर उपद्रवियों ने चेटक सर्कल व अन्य बाजारों एवं पेट्रोल पंप को बंद करवाना भी शुरू कर दिया। घटना के बाद क्षैत्र में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मय जाप्ता मौके पर गश्त पर है।

पुलिस ने मनीष साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दुकान में घूस कर मारपीट तोडफ़ोड कर मॉ के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र छिन ले जाने की जांच शुरू की है।

दिया था ज्ञापन: फेसबुक पर समुदाय विशेष के लिए प्रचारित चित्र को लाइक करने के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा का प्रतिनिधी मण्डल एडीएम सिटी को ज्ञापन देने जिला कलक्ट्री पहुंचा। जहां मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पूर्व अनन्त कुमार ने ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें रवाना कर दिया था। इसके कुछ समय पश्चात मल्लातलाई क्षैत्र में तोडफ़ोड, पत्थरबाजी एवं मारपीट की घटना हो गई।

3 4

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Онлайн Казино Вавада Играть На приличные На Официальном Сайте Vavada

8 самых Сайтов Онлайн-слотов и Реальные Деньги сентябрь 2024...

Unleash your wildest dreams with taboo sex chat

Unleash your wildest dreams with taboo sex chatTaboo sex...

Site Officiel Des Paris Sportifs Ain Du Casino Reward 500%

1win Laptop Or Computer ᐉ Téléchargez 1win Pour Laptop...