सरकार को उखाड़ फेंको – कटारिया

Date:

DSC04222उदयपुर , भारतीय जनता पार्टी के वरीष्ठ नेता गुलाबचन्द कटारिया ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोक जागरण यात्रा के तहत खेरवाड़ा में आयोजित विशाल आमसभा में आमजन की विरोधी सरकार को उखाड़ फैंकने की अपील की।

भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रातः गुलाबचन्द कटारिया का काफिला उदयपुर से रवाना होकर काया, बारापाल, टीडी, पडूना, परसाद पहुंचे जहां पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, महिलाओं ने तिलक एवं आरती, ढ़ोल-नंगाडे एवं आतिशबाजी से कटारिया के अभियान को उत्साहित करते हुए कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी की।यहां से काफिले के साथ ऋषभदेव पहुंचे। जहां नगर प्रवेश पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व आमजनता ने ढ़ोल-नगाड़ों से स्वागत किया। यहां से खुली जीप में कटारिया आमजनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए दुपहिया वाहन की युवा मोर्चा की रैली के साथ मन्दिर पहुंच पूजा अर्चना कर पुनः बस स्टेण्ड की ओर बढ़े। यहां से विशाल रैली के साथ खेरवाड़ा की ओर प्रस्थान किया।

ऋषभदेव से पूर्व विधायक नानालाल अहारी, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, सहित कई कार्यकर्ता रैली में सम्मिलित हुए। कटारिया ने खुली जीप में सवार होकर रैली को झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया। रैली के खेरवाड़ा पहुंचने पर खेरवाड़ा के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन पश्चात् नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सभा स्थल पर पहुंचे।

इस अवसर पर सभा को प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल जोशी, मण्डल अध्यक्ष दौलतराम मीणा, ऋषभदेव मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल खराड़ी, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष मणिबेन पटेल, देहात उपाध्यक्ष नाथू लाल जैन आदि ने सम्बोधित किया।

 

तत्पश्चात् विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए कटारिया ने केन्द्र पर हल्ला बोला और कहा कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार है। कांग्रेस में भ्रष्टाचार खानदानी रूप से चला आ रहा है। पं. नेहरू ने रक्षामंत्री कृष्णा मेनन से जीपों की खरीद में कमीशन खाया। इन्दिरा गांधी ने नागरवाल काण्ड में साठ लाख रूपये फर्जी उठा लिये। राजीव गांधी ने बोफोर्स तोप दलाली में 65 करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार किया। नरसिंह राव के समय 250 करोड़ के यूरिया काण्ड में देश को चूना लगाया। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भ्रष्ट मंत्रियों ने देश को हजारों करोड़ रूपये का कॉमनवेल्थ, 2जी स्पैक्ट्रम्, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला, टेलीफोन के तारों के बेचान, शक्कर, सीमेन्ट, घास और न जाने कितने घोटाले किये। देश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। पूरा हिसाब मांगा जाएगा। आने वाले चुनावों में देश की जनता इनसे हिसाब मांगने वाली है।

DSC04355कटारिया ने आदिवासियों के उत्थान की बात करते हुए कहा कि जिस आदिवासी को सज्जबाग दिखाकर वोट बटोरे और सत्ता प्राप्त की उसके बाद उसके घर की राह नहीं देखी। देश की आजादी के 65 वर्षों बाद आदिवासी समाज आज आम आदमी से कटा हुआ है। उसका कारण सरकार की इस समाज के प्रति अनदेखी है। इस कांग्रेस ने गरीब को गरीब ही रहने दिया। उसको उचित शिक्षा चिकित्सा रोजगार और मौलिक अधिकारों से वंचित किया सिर्फ और सिर्फ वोटों की खातिर। कांग्रेस जानती है यदि यह तबका पढ़ लिख गया तो हमें वोट कौन देगा?

कटारिया ने कहा मैं यहां वोट मांगने नहीं आया हूं, मैं तो आप लोगों को जगाने आया हूं। आप अपनी वोटों की शक्ति को पहचानों। देश में अमीर और गरीब दोनों का एक ही वोट है। इस वोट की ताकत से भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फैंकों।

कटारिया ने 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार जिसने नारा दिया था ‘‘कांग्रेस का हाथ-आम आदमी के साथ‘‘ मगर जिस तरह से पिछले चार वर्षों में महंगाई बढ़ी है आमआदमी के गिरेबान तक आ गया है कांग्रेस का हाथ। भाजपा शासन में 36000 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई थी परन्तु आज कांग्रेस के शासन में किसान बिजली के लिए तरस रहा है। राज्य सरकार शासन में आने से पहले किसानों से वादा करती है कि हम बिजली के दामों में वृद्धि नहीं करंगे परन्तु 2008 से लेकर आज तक हिसाब लगाया जाए तो केवल अकेले बिजली की दरों में ढ़ाई गुना वृद्धि की गई है। उस पर भी बिजली उपलब्घ नहीं है।

कटारिया ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में उन गांवों में भी सड़के बना दी गई जहां पर कोई सड़क नहीं थी। उसी तरह गैस सिलेण्डर आम आदमी की पहुंच में सुलभ उपलब्ध था परन्तु आज सरकार ने जिस तरह से गैस सिलेण्डरों में आम आदमी को उलझाया है , एक-एक सिलैण्डर 900-900 रूपयों में पड़ रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों ने 9 रियायती सिलेण्डरों की बात कह कर वाहवाही तो लूट ली, परन्तु उसे अमल में लाने की योजना नजर नहीं आती। राज्य में कानून और व्यवस्था चौपट है। शहरों में अपराधी खुलआम अपराध कर रहे हैं और पुलिस मूक होकर देख रही है।

सभा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमृतलाल मीणा, खेरवाड़ा-सराड़ा केवीएसएस अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मीणा, सराड़ा मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल सुथार, मण्डल महामंत्री विमल कोठारी, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अमृत डामोर, वरीष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्र शर्मा, जनजाति मोर्चा अध्यक्ष नाहर सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष नवलसिंह, जिला कार्यसमिति अध्यक्ष धुलेश्वर कलाल आदि उपस्थित थे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...

Discover your perfect match on our safe platform

Discover your perfect match on our safe platformOur platform...

Find real love with older chinese women

Find real love with older chinese womenFinding real love...