उदयपुर, गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दोरान अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत तीस लाख रूपये बताई जाती है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निदे्रश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर गोवर्धन विलास थाना ए एस आई उमराव हुसैन, हेड कास्टेबल भवरसिंह मय जाप्ता ने मोतबीर वलिचा निवासी गिरधारीलाल, वेणीराम के साथ वलिचा पहुच कर नाका बंदी की। सोमवार तडके उदयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को रूकवाया तथा पूछने पर चालक ने अपना नाम ीरणधीर पुत्र दिनाराम यादव निवासी भगवाडी महेराड अलवर, खलासी ने विक्रम पुत्र धूलीचंद यादव निवासी सनवाड बहरोड अलवर बताया। तलाशी करने पर ट्रक में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के ७०० कर्टन पाये गये। इस पर पुलिस ने शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब ३० लाख रूपये बताई जाती है।
तीस लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त
Date: