आकाशवाणी उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम
उदयपुर, आकाशवाणी उदयपुर के तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को रेल्वे टे्रनिंग संस्थान सभागार में पूरे देश अखिल भारतीय मुशायरा आयोजित हुआ। मुशायरे में देशभर से आमंत्रित शायरों ने अपने कलाम पेश किए।
मुशायरे के आरंभ में शायर मेहमानों का उप महानिदेशक (कार्यक्रम)माणिक आर्य ने स्वागत किया।
मुशायरें में श्रीनगर से तशरीफ लाई प्रख्यात शायरा रूखसाना जबीन ने अपने कलाम में कहां-कहां तो है उतारूंगा सूरज आंगन में वो सुबह होगी किस दिन या कि शब नहीं मालूम बहुत दिनों से मैं चुप हूं सबब नहीं मालूम, उदास होते है इस तरह कब नहीं मालूम पेश की। अजमेर के सुरेन्द्र चतुर्वेदी के कलाम- जिसको छू लूं वो मेरा हो जाता है मुझको भी एक ऐसा जादू आता है, जबलपुर की शायरा रश्मि किरण ने अपनी शायरी में अपना मन और वचन दे दिया आपको फिर भी रहता है मुझसे गिला आपको सुनाकर दाद बटोरी, चण्डीगढ के डॉ. शम्स तबरे$जी ने अपने कलाम में कहा सीधी सी बात है जो मुझे जानता नहीं मैं भी फिर ऐसे शख्स को पहचाना नहीं, कानपुर के हक कानपुरी ने अपने कलाम में जिन्दगी अपनी समझ कर उनको चाहा जायजा जो भी अंजाम-ए- मोहब्बत होगा देखा जायेगा, खंडवा के शायर ने अपने शायरी में कुछ यंू कहा- दिखाते है गरीबों पर ब$ढा एहसान करते हे , खबर अखबार में छपती है जब वो दान करते हंै सुनाकर श्रोताओं की खूब वाह-वाह लूटी। श्रीगंगानगर से आए शायर संदेश त्यागी ने- ये हरेक दौर की उलझने मिंया सर उठाना भी है सर बचाना भी है…..टोंक के शायर जिया टोंकवी ने अपने कलाम में ईश्क की वारदात कुछ भी ना थी दिल का झगडा था बात कुछ भी नही थी, मेरठ के शायर वारिस वारसी ने अपनी गजल में वो आए जो तो शाम सुहानी हो जाये तन्हाई की खत्म कहानी हो जाये सुनाकर तालियां बटौरी। मुशायरे में उदयपुर के शायर फारूख बक्षी ने वो शख्स जिससे मेरा दिल ही इतेलाफ है कडवा जबान है मगर दिल का साफ है, इकबाल सागर के कलाम शहर में देखो जिसे हर शख्स डरा लगता है, फूल भी कोई बढाये तो छूरा लगता है और हबीब अुनरागी और इकबाल हुसैन इकबाल ने भी अपने कलाम पेश किए।
कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी जे.पी. पण्ड्या व मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र सिंह लालस, ने किया। मुशायरे का संचालन जिया टोंकवी ने किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक अभियात्रिकी राजेन्द्र नाहर ने आभार व्यक्त किया।
’’जिसको छू लो वो मेरा हो जाता है’’
Date: