उदयपुर शहर में आज बेमौसम बरसी बारिश दो परिवारो पर काल का ग्रास बनकर टूटी । शहर के अम्बेरी इलाके के दौ सौ फीट रोड पर बनी वाटिका की कच्ची दिवार ढहने के बडा हादसा हो गया। इस हादसे में दो परिवारो के तीन बच्चो की मौत हो गयी, एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल बच्चे का शहर के एम बी चिकित्सालय में इलाज जारी है। घटना की सुचना मिलते ही गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया,जिला कलेक्टर आशुतोष,एसपी अजयपाल लाम्बा सहित प्रशासन के कई अधिकारी मोर्चरी पहुंचे । इस हृदयविदारक घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कटारिया ने सरकार के आपदा प्रबंधन राहत कोष से मृतकों के परिवार को तीन तीन लाख रूपये देने की घोषणा की।
दरअसल आज दोपहर में शहर ओर आस पास इलाकों में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी । सुहाने मौसम का मजा लेते गमेती परिवार के बच्चे खेलते खेलते वाटिका की दिवार के पास जा पहुंचे कुछ ही समय बाद तेज हवा से कच्ची दिवार ढह गयी ओर यह हादसा घटित हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखेर थाना पुलिस ने मौके पर पंहुच कर ढही दिवार के नीचे से चारों बच्चों को निकालकर एम बी चिकित्सालय में पंहुचाया ! इलाज के दौरान एमबी चिकित्सालय के डाक्टर्स ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान गृहमंत्री कटारिया सीधे घायल बच्ची से मिलने वार्ड में पहुचे जंहा पर कटारिया ने बच्ची की कुशलक्षेम पूछी। कटारिया ने घायल बच्ची के परिजनो को सरकार की और से से होने वाली हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान कटारिया ने कहा कि सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन राहत कोष से दी जाने वाली राशि इनको तुरंत दी जाएगी वही सुखेर थाना पुलिस ने अब मामला दर्ज ।
दिवार ढहने से तीन बच्चों की मौत
Date: