जयपुर
तीन युवकों ने सवा साल में इतनी मोटरसाइकिलें चोरी कीं कि चोरी के वाहनों का शोरूम ही बना डाला।
विद्याधर नगर पुलिस ने सात थाना क्षेत्रों में सक्रिय गिरोह के सरगना सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 24 बाइक बरामद हुईं हैं । इनमें 16 बाइक केवल विद्याधर नगर क्षेत्र से ही चोरी की निकलीं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित नांगल भरडा (सामोद) निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (30) गिरोह का सरगना है जो यहां चरण नदी के पास शंकर बाड़ी में किराए के मकान में रहता है।
इनके अलावा नीम का थाना के मालावाली गांव निवासी महेंद्र कुमार (19) और राजेंद्र प्रसाद (24) को पकड़ा गया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि कुछ महीनों से विद्याधर नगर, कोतवाली, नाहरगढ़, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आईं।
शुक्रवार देर शाम बजरी मंडी चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एएसआई वीरेंद्र सिंह ने मुकेश जांगिड़ को सेंट्रल स्पाइन के पास से चोरी एक बाइक के साथ पकड़ा। इसकी नंबर प्लेट बदली हुई थी।
मुकेश से सख्ती से पूछताछ के बाद अन्य दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुकेश का सवा साल पहले हादसे में हाथ खराब हो गया था। इसके बाद से वह वाहन चोरी करने लगा। आरोपित चोरी के वाहन मुरलीपुरा और नीम का थाना के कोटड़ी गांव में एक फर्नीचर की दुकान में रखते थे।
यहां से 24 वाहन बरामद हुए। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गिरोह चोरी के वाहनों को नंबर प्लेट, पहिया और हेड आदि बदल देता था। इन वाहनों को चौमूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, श्रीमाधोपुर आदि क्षेत्र में पुलिस की जब्ती से छुड़ाए वाहन बताकर 10 से 15 हजार रुपए में बेचता था। फर्जी कागजात तैयार कराने का काम मुकेश संभालता था।