भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को अमरीका स्थित फ़ेसबुक मुख्यालय का दौरा करेंगे. इस दौरान मोदी से फ़ेसबुक पर लाइव सवाल-जवाब किए जा सकेंगे.
फ़ेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क ज़करबर्ग ने फ़ेसबुक पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़ेसबुक मुख्यालय का दौरा करेंगे.”
मोदी के साथ चर्चा
ज़करबर्ग ने लिखा है कि अगर आपके मन में भी इस मुद्दे को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिखिए और इनमें से अधिक से अधिक सवालों को शामिल करने की कोशिश की जाएगी.
इस बीच, ज़करबर्ग की पोस्ट पर हज़ारों लोगों ने सवाल भेजने शुरू कर दिए हैं. कई सवाल भारत की आर्थिक स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंडस्ट्री आदि से जुड़े हैं. लेकिन ऐसे भी सवाल हैं जो इस लाइव फ़ेसबुक चैट के दौरान शायद ही पूछे जाएँ.
यूज़र्स के वो 10 सवाल जो शायद ही पूछे जाएँ
1. सुयश खरेल: पहले पोर्न बैन फिर मीट बैन. इस वैश्विक दुनिया में मोदी इतने रूढ़िवादी क्यों हैं?
2. रवीश मल्होत्रा: मोदी आपको सुब्रमण्यम स्वामी के अनधिकृत पेज को बंद करने के लिए कहेंगे. आप उनके कहने में मत आइएगा?
3. प्रिंस खालिद: उनसे पूछें कि वह कितने सांप्रदायिक हैं. मोदी जी से पूछें कि भारत कब दंगामुक्त होगा?
4. नमित जैन: मोदी जी कृपया फ़ेसबुक पर कैंडीक्रश रिक्वेस्ट का कुछ कीजिए?
5. संजय कंडारी: फ़ेसबुक पर लिंग अनुपात भारत की आबादी के लिंग अनुपात से बेहतर क्यों है?
6. सृष्टि कुकरेजा: संघी जिस तरह फ़ेसबुक और दूसरे सोशल माध्यमों को हिंदुत्व के प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर मोदी जी की क्या राय है?
7. निमिष वर्मा: पोर्न बैन, डॉक्युमेंट्री बैन, मीट बैन….क्या भविष्य में भारत में फ़ेसबुक पर भी बैन लग सकता है?
8. जय पंवार: क्या आप ज़करबर्ग साहब को भाजपा की सदस्यता दिलाने वाले हैं?
9. अज़हर तंबोली: क्या मोदी मानते हैं कि गुजरात में मुसलमानों का क़त्ले आम ग़लत था?
10. एस लॉन्गकुमेर: क्या भारत 2030 तक हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है?
( ये सवाल मार्क ज़करबर्ग के फ़ेसबुक पेज से लिए गए हैं जहाँ लोगों ने अपने सवाल भेजे हैं )
मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए 24 सितंबर से 30 सितंबर तक अमरीका दौरे पर जा रहे हैं.
इसी दौरान वो 27 सितंबर को फ़ेसबुक के हेड क्वार्टर का दौरा भी करेंगे.