उदयपुर, । सूने मकान का ताला तोड चोर नकदी व जेवर चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कानोड निवासी पारस नागोरी के सूने मकान का बुधवार रात में चोर ताला तोड कर सोने के जेवर, सोने का नेकलेस, पाटले, चैन, अंगुठियां, टॉप्स, चांदी के पायजेब व अन्य आभूषण, ३ लाख रूपये की नकदी चुरा ले गये। एनजीओ संचालक पारस बुधवार सवेरे अपने ससुराल नीमच गया था। पीछे से आये चोर रात में मकान का ताला तो$ड कर वारदात को अंजाम देकर प*रार हो गये। सवेरे दूध देने वाले ने मकान खुला देख आवाज लगाई, कोई जवाब नहीं मिलने पर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा मिला। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रकरण दर्ज: धानमण्डी थाना पुलिस ने तितरडी निवासी निखिल पुत्र देवनारायण बनावत की रिपोर्ट पर लखारा चौक निवासी अखिल करणपुरिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी को चैन गिरवी, २२ हजार उधार लिये। कुछ समय बाद १५ हाजर एवं उसके बाद रकम चुकाने पहुंचने पर जातिगत गाली गलौच कर भगा दिया।