उदयपुर। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट के मकान सहित दो मकानों के ताले तोड़कर चोर हजारों की नकदी और जेवरात चुरा ले गए। दोनों ही मामले दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिनेश भट्ट के घर से सात हजार की नकदी चोरी हुई है।
पुलिस के अनुसार भट्ट कॉलोनी (सवीना) निवासी भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट बीती रात खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए। आज सुबह उठकर देखा, तो रसोई की खिड़की तोड़कर चोर मकान में घुसे और सात हजार रूपए की नकदी चुरा ले गए। चोरों ने कमरों में सामान भी बिखेर दिया, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। चोरों ने लौटते समय घर के बाहर खड़े वाहन में पड़ा सामान भी चुरा लिया। भट्ट की रिपोर्ट पर हिरणमगरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार गायरियावास निवासी संपतलाल तेली पुत्र धनराज तेली ने रिपोर्ट दी कि वह एक जुलाई को मेनार गांव गया था। कल रात को संपतलाल के किरायेदार ने उसके कमरों के ताले टूटे होने की सूचना दी, जिस पर आज सुबह वह आया और पुलिस को सूचना दी। संपतलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान से ३२ हजार नकद, एक तोला सोने का हार और पांच सौ ग्राम चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष सहित दो मकानों के ताले टूटें
Date: