Salumbar में बात थी मामूली लेकिन विवाद हो गया दो समुदायों के बिच || Udaipur Post Bulletin || 16-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – सलूम्बर में क्रिकेट खेल में दो समुदाय के बिच हुआ विवाद – वि 6 घायल3 को किया उदयपुर रेफरकस्बे में तनाव के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

खबर 2 – शहरवासियों ने सुख-समृद्धि व हर्षोल्लास के साथ मनाई दिवाली

खबर 3 – उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहररविवार को 72 नए संक्रमित मरीज आए सामने

खबर 4 – कोरोना हो या कुछ भी हम नहीं सुधरने वाले78 हजार कट चुके चालान फिर भी वहीं हाल

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – सलूम्बर में क्रिकेट खेल में दो समुदाय के बिच हुआ विवाद – वि 6 घायल3 को किया उदयपुर रेफरकस्बे में तनाव के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

Udaipur.  सलुम्बर कस्बे में  दो पक्षों में मामूली बात दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया। जिससे दोनों पक्षों के 6 युवा घायल हो गए, जिनमे से तीन जनो को उदयपुर रेफर किया गया । एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों समुदायों के बीच आपसी विवाद के चलते बाजार बंद हो गए।  फिलहाल कस्बे में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। बताया जा रहा है की क्रिकेट के खेल को लेकर मामले ने तूल पकड़ा है। ravivaar  शाम को सलूम्बर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रिकेट खेलते खेलते दोनों समुदाय के युवा आमने सामने हो गए।  देखते ही देखते मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गया जहाँ दोनों पक्षों के 6 युवा घायल हो गए जिनमे से 3 को उदयपुर रेफर किया गया जबकि एक युवा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इधर विवाद की गंभीरता के चलते सलूम्बर के बाजार बन्द हो गए है। वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हो चूका है। स्थिति तनावपूर्ण होने से तीन थानों के जाब्ता और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए है। वहीँ पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

Watch Video On YouTube :- https://youtu.be/Vvu1f86hADE

 

खबर 2 –  शहरवासियों ने सुख-समृद्धि व हर्षोल्लास के साथ मनाई दिवाली

Udaipur. कोरोना काल में भी उदयपुर संभाग  भर में दिवाली पारंपरिक तौर-तरीके से सुख-समृद्धि और हर्षोल्लास से मनाई गई। त्योहार मनाने की खुशी में लोग कोरोना का खौफ भी भूल गए। हालांकि त्योहार को लेकर लोग बेहद उत्साहित दिखे। सुबह से ही घरों की साफ सफाई से लेकर उन्हें संजाने संवारने का दौर शुरू हो गया। श्री लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों, प्रसाद के लिए मिठाई की दुकानों पर दिन भर भीड़ रही। बाजार में पूरे दिन जाम की स्थिति रही। शाम होते ही पूरा शहर रंग बिरंगी झालरों से रोशन हो उठा। घरों में मां लक्ष्मी गणेश का पूजन हुआ। लोगों ने विधि विधान से पूजन कर सुख सौभाग्य के लिए मंगलकामना की। इसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ, जो आधी रात के बाद तक चलता रहा। राज्य सरकार की ओर से दीपावली पर्व पर पटाखें जलाने व आतिशबाजी करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी शहरवासियों ने कई जगह आतिशबाजी की।  शहर के मकानों पर हुई रंगबिरंगी रोशनी के बीच आसमान में नजर आ रही आतिशबाजी सभी को आकर्षित करती नजर आयी। पुलिस भी सक्रिय नजर आयी। इसके बावजूद भी शहर में  लोगों ने आतिशबाजी की। खेर त्यौहार है और फिर ख़ुशी का है तो ख़ुशी में ये सब चलता है. खेख्रे के दिन भी लोगों ने पारंपरिक तरीके से मनाया और गोवर्धन पूजा की . सुबह से मिलाने मिलाने का दौरा चला बधाइयों का और मिठाइयों का दौर तो आज भाई दूज तक भी जारी है |

Watch Video On YouTube :- https://youtu.be/ngYMFw_lO6w

 

खबर 3 – उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहररविवार को 72 नए संक्रमित मरीज आए सामने

Udaipur. उदयपुर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। रविवार को भी यही क्रम जारी रहा और उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित 72 नए संक्रमित मरीज सामने आए जिसके बाद में उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7613 के आंकड़े पर पहुंच गई है। रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से 41 उदयपुर के शहरी इलाके में रहने वाले हैं। जबकि 31 उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र के हैं इनमें से दो कोरोना वारियर हैं। जबकि 24 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोग हैं। इसके साथ ही 46 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं। त्योहारी सीजन पर बढ़े संक्रमित मरीज उदयपुर में दीपोत्सव के पावन पर्व पर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 5 दिनों से उदयपुर में प्रतिदिन 55 संक्रमित मरीज औसतन सामने आ रहे हैं। जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7613 के आंकड़े पर पहुंच गई है। अब तक 80 की मौत, 7234 मरीज हुए स्वस्थ उदयपुर में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 7613 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से अब तक 80 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 7234 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना संक्रमण के 299 मामले ही शेष बचे हैं।

Watch Video On YouTube :- https://youtu.be/xGZFMhvM5Uk

 

खबर 4 –  कोरोना हो या कुछ भी हम नहीं सुधरने वाले78 हजार कट चुके चालान फिर भी वहीं हाल

Udaipur. कोरोना का प्रकोप के बावजूद लोग लापरवाह होकर शहर के रमणिक स्थलों पर घूमने फिरने के अलावा अकारण बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के सडक़ों पर घूम रहे है। पुलिस ने अब तक सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3000 से ज्यादा चालान काटे। इससे पहले पुलिस अब तक समझाइश के साथ ही 78 हजार चालान बनाकर 90लाख रुपए का जुर्माना वसूल चुकी है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे।पुलिस ने मास्क व सोशल डिस्टेसिंग व निषेधाज्ञा के लिए जागरूकता का संदेश के साथ ही कई बार अलर्ट जारी कर लोगों को सावचेत किया इसके बावजूद लोगों ने लापरवाह दिखे। पुलिस ने अब सख्ती करते हुए बिना मास्क वालों के चालान बनाए। कोरोना महामारी अधिनियम के तहत पुलिस ने अब तक 67 हजार 917 चालान बनाते हुए 90 लाख का जुर्माना वसूल चुकी है। इनमें सोशल डिस्टेसिंग के 53560 और बिना फेस मास्क के 12769 चालान काटे गए। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत उदयपुर में लॉकडाउन 5ण्0 के दौरान 22 सितम्बर को 519 चालान बनाकर 58770 का जुर्माना वसूला गया।

Watch Video On YouTube :- https://youtu.be/on3vbhAhuLk

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/LorEaQiPM_E

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...