उदयपुर, लेकसिटी बुधवार को एक बार फिर शर्मसार हुई जब अनेक अभियानों के उपरान्त भी अज्ञात ’इंसान’ मृत भ्रूण को लावारिस फेक गया जिसे कुत्ते नोंचते हुए आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार तक ले आए।
बुधवार प्रात: आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेक के मुख्य द्वार के बाहर तीन चार कुत्ते मुंह में मृत कन्या भू्रण दबाए छीना-झपटी कर रहे थे। जब कॉलेज के चौकीदार रामचन्द्र और सफाई कर्मचारी शंभूलाल ने देखा तो वो डण्डा लेकर कुत्ते पर लपके। कुत्ते भू्रण को छोड भागे। दोनों कर्मचारियों ने नोचे गए शव की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस तो नही पहुंची उससे पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति भ्रूण उठाकर ले गए।
आश्चर्य यह है कि चिकित्सालय अधीक्षक इस प्रकार की घटना से ही इंकार कर रही है। और पुलिस भी घटना से नकार रही है।
दूसरी घटना प्रात: ११ बजे की है। बाल चिकित्सालय के सेमीनार हॉल के पास अज्ञात व्यत्ति* मृत नवजात कम्बल में लपेट कर छो$ड गया। चौकीदारों की सूचना पर चिकित्सालय अधीक्षक ने मृत शिशु को मुर्दाघर पहुंचाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।