उदयपुर। शहर के अशोकनगर क्षेत्र में शनिवार तड़के चोरी की एक बड़ी वारदात का पता चला, जिसमें यहां सूने मकान से ७० लाख के जेवरात और तीस लाख नकद चोरी चले गए हैं। पता चला है कि उक्त चोरी में घर के ही दो अपचारियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूर्व में भी एक अपचारी के खिलाफ भूपालपुरा थाने में धोखाधड़ी से अपने दादा के अकाउंट से एक लाख ४० हजार रुपए निकालने का मामला दर्ज है। सूत्रों के अनुसार अशोक नगर निवासी धर्मचंद जैन के सूने मकान से एक किलो सोना, पांच किलो चांदी और तीस लाख नकद चोरी चले गए हैं। धर्मचंद जैन उनकी पत्नी के साथ पांच जनवरी को रिश्तेदार के यहां सूरत गए थे, जहां से आज सुबह लौटने पर चोरी का पता चला। धर्मचंद जैन के तीन बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा हिम्मत जैन अशोक विहार, उससे छोटा बेटा दिनेश आदर्शनगर और सबसे छोटा बेटा राजकुमार धर्मचंद के मकान में ही नीचे के फ्लोर में रहता है।
सीढिय़ों का नहीं टूटा ताला : धर्मचंद के फ्लोर पर जाने के लिए सीढिय़ों में दरवाजा है, जिसका ताला धर्मचंद ने आज सुबह आकर खोला और ऊपर जाकर देखा, तो तीनों कमरों के ताले टूटे मिले। इनमें सबसे छोटे कमरें में अलमारी रखी है, जिसका लॉक टूटा था और अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात और तीस लाख की नकदी चोरी हुई। इसलिए धर्मचंद व उसके बेटों को शंका हुई कि चोरी में घर के अपचारियों का हाथ है। ये दोनों अपचारी धर्मचंद के सबसे छोटे बेटे राजकुमार के लड़के हैं। इनमें से एक लड़के के खिलाफ धर्मचंद छह माह पूर्व भूपालपुरा थाने में एटीएम और चेक से धोखाधड़ी करके एक लाख ४० हजार रुपए निकालने का मामला दर्ज करा चुके है। धर्मचंद का कहना है कि सीढिय़ों का ताला डुप्लीकेट चाबी से खोला गया है। पुलिस ने दोनों अपचारियों का हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
एनडीपीएस के मामले में फंसा एक अपचारी : राजकुमार का एक बेटा १५ दिन पूर्व मुंबई में एनडीपीएस के मामले में फंस गया था, जिसे राजकुमार व उसकी पत्नी छुड़ाकर लाए थे। पता चला है कि राजकुमार ने रुपए देकर एनडीपीएस का मामला रफा-दफा किया था। इस कारण भी परिजनों को इन दोनों अपचारियों पर चोरी करने की पूरी आशंका है।
नहीं खुला जज के घर हुई चोरी का राज
चोरी की इस बड़ी वारदात से पूर्व करीब तीस लाख की चोरी सेक्टर तीन स्थित एकलिंगनाथ कॉलोनी में कोटा के जिला जज प्रकाश चंद्र के घर हुई थी, जिसका अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। यह वारदात भी पिछले माह में उस समय हुई थी, जब जज परिवार के साथ कोटा में थे। उनके लौटने पर चोरी का पता चला।
1 करोड़ की चोरी
Date: