ग्रीड स्टेशन से स्क्रेप चोरी

Date:

theftउदयपुर। देबारी स्थित ग्रिड स्टेशन से चोर स्क्रेप एवं शहर के निजी चिकित्सालय से चोर महिला का नकदी से भरा पर्स चुरा ले गया। अन्यत्र सलूम्बर एवं सराडा कस्बे में सूने मकानों से चोर नकदी व जेवर चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित १२वी पेनल देबारी के अधिशाषी अभियंता किशोरलाल पुत्र हिरालाल भाटिया ने २३० केवी ग्रीड सब स्टेशन सहायक अभियंता मेन्टीनेन्स रामअवतार ने २ जनवरी को को सूचना दी कि गत दिनों चोर १०० बसबाहर स्पेयसर क्ल्म्प, तथा १५किलो पाईप स्क्रेप चोरी ले गये। इसी तरह जी बी एच अमेरिकन हॉस्पीटल में उपचाररत ग्राम झीरी पोस्ट बाराखेडी तहसीलन मनोहर निवासी सुधी भटनागर पत्नी देवेन्द्र उपाध्याय अपने पिता टी पी भटनागर की देखभाल के लिए आई थी तथा २ दिसंबर को कमरे में निंद निकाल रही थी। इस दौरान चोर पर्स चुरा ले गया। जिसमें ९ हजार रूपये नकदी के अलावा एटीएम, पेनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। इसी तरह जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र देवगॉव निवासी पूजीलाल पुत्र दल्ला सालवी ने प$डोसी मीना पुत्री दल्ला कलाल व अन्य के खिलाप* पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। कि चार पांच माह पहले मॉ खुमाणी बाई ने पेंशन डायरी तलाशी के लिए प$डोसी को बुलाया था। उस दौरान एक जो$डी चांदी के क$डे कोई चुरा ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसी तरह सरा$डा कस्बे के चावण्ड गांव निवासी हेमराज पुत्र नाथू सेवक २७ दिसंबर को निगरानी के लिए प$डोसी के मकान पर सोया था तथा पत्नी कानो$ड रिश्तेदारी ें में गई थी। दूसरे दिन अज्ञात चोर मकान का ताला तो$ड कर सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, चांदी की बंग$िडयां, १५ हजार रूपये नकदी चुरा ले गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unleash your wildest dreams with taboo sex chat

Unleash your wildest dreams with taboo sex chatTaboo sex...

Jogos, Apostas E Promoções Online

Site Oficial Do Cassino Do BrasilContentAplicação Na Versão No...

1win Pc ᐉ Téléchargez 1win Pour Pc Windows Ou Maco

1win Apk ᐉ Télécharger 1win Côte Divoire Apk Janvier...