थिएटर मतलब पर्सनालिटी का प्रतिरूप: बांठिया

Date:

 

IMG_4463चाणक्य सीरियल में किरदार निभा चुके उदयपुर के अषोक बांठिया ने विद्यार्थियों को बताए थिएटर के टिप्स

 

उदयपुर. थिएटर मतलब पर्सनालिटी का प्रतिरूप है। जैसा हम देखते हैं, महसूस करते है, उसे हूबहू करने की कला को थिएटर एजुकेषन कहा जाता है। इसके लिए पर्सनालिटी डवलपमेंट की गहन आवष्यकता होती है। यदि आपमें बोलने, हंसने, चलने और कुछ करने की कला नहीं हैं, तो आप थिएटर का पार्ट नहीं बन सकेंगे। यह कहना है उदयपुर के वरिश्ठ कलाकार अषोक बांठिया का। जो हाल ही चाणक्य सीरियल में भूमिका निभा चुके हैं। वे सोमवार को राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित सभागार में विद्यार्थियों को थिएटर एजुकेषन व पर्सनालिटी डवलपमेंट की जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने डेमो के माध्यम से थिएटर की बारीकियां बताई। उन्होंने विभिन्न सीरियल और कलाकारों का उदाहरण देते हुए बच्चों की जिज्ञासाओं को षांत किया।

 

IMG_4471 IMG_4482 IMG_4467पाठयक्रम में षामिल हो थिएटर एजुकेषन

 

सेमिनार में अषोक बांठिया ने कहा कि थिएटर एजुकेषन का महत्व दिनों दिन गिरता जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि पाठयक्रमों में थिएटर एजुकेषन का पाठ पढाया जाए। इससे फायदा यह होगा कि हमारी आने वाली नई पीढी इससे दूर नहीं भागेगी तथा लुप्त होने वाली इस कला का विकास भी आसानी से संभव हो पाएगा। वर्तमान में चुनिंदा ही स्थान है जहां थिएटर को प्रमुखता दी जाती है। अन्य स्थानों पर इसकी स्थिति काफी खराब है।

 

व्यक्तित्व निखार करना जरूरी

 

सेमिनार के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यार्थियों में व्यकितत्व निखार का गुण होना बेहद आवष्यक है। इस गुण के होने से विद्यार्थियों में सकारात्मक उर्जा भी रहती है। स्कूल स्तर पर ही पर्सनालिटी डवलपमेंट का पाठ पढाया जाना आवष्यक है। इस अवसर पर विषिश्ट अतिथि के रूप में रंगकर्मी महेष नायक एवं रजिस्टार डॉ प्रकाष षर्मा ने भी विचार प्रकट किए। संचालन डॉ सुनीता सिंह ने किया। स्वागत भाशण डीन डॉ सुमन पामेचा ने दिया तथा धन्यवाद मनीश श्रीमाली ने ज्ञापित किया।

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...