जयपुर। दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे (हाइट 20 इंच) ने रविवार को 30 फीट ऊंची पुस्तक का विमोचन किया। जैन मुनि तरुण सागर के कड़वे प्रवचन के सातवें अंक की इस पुस्तक को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया की टीम ने विश्व की सबसे बड़ी पुस्तक का खिताब दिया।
इसका विमोचन किया दुनिया की सबसे छोटी, महज 20 इंच की महिला कुमारी ज्योति आमगे ने। यह कार्यक्रम तरुण क्रांति मंच दिल्ली ने आयोजित किया।