युवती ने कराया अश्लील इशारे करने का प्रकरण दर्ज
उदयपुर, शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ सरेराह अश्लील ईशारे और पिता को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सवीना खेडा निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह शुक्रवार शाम को उदयपुर होटल के पास खडी थी। इसी दौरान आरोपी नीतिन शांडिल्य ने उसे देखकर उसकी पास आया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इस आरोपी ने इस युवती को उसके पिता द्वारा गोवर्धनविलास थाने में दी गई रिपोर्ट को उठाने के लिए धमकाया और नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद युवती सूरजपोल थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर पुलिस का कहना है कि युवती के पिता और आरोपी युवक के बीच किसी मकान को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें गोवर्धनविलास थाने में दोनों के खिलाफ मामले चल रहे है। मामले की जांच आरपीएस प्रशिक्षु स्वाती शर्मा कर रही है।
नए कानून ने दिखाया असर युवती को अश्लील इशारे करना महगा पड़ा
Date: