सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकला शव, मानसिक रूप से था परेशान
उदयपुर। सुखेर गांव में मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने आज सुबह छह बजे कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के तीन बेटे हैं, जिनमें से एक बेटा तीन दिल पहले ही जन्मा है। पुलिस के अनुसार सुखेर निवासी बंशीलाल (२५) पुत्र उदयलाल गमेती सुबह छह बजे गांव में ही एक कुएं के पास बैठा था। कुछ देर बात उसने कुएं में छलांग लगा दी, जिसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुआं काफी गहरा था और उसमें बाहर या अंदर उतरने के लिए सीढिय़ां भी नहीं थी। पुलिस ने गोताखोर छोटू हेला व उसके साथियों को बुलाया, लेकिन वह भी अंदर नहीं कूद पाया। इस पर क्रेन बुलाई गई। क्रेन से रस्से बांधकर गोताखोरों को अंदर उतारा गया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि बंशीलाल पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था।