इकबाल सक्का ने यूनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स में लिखाया नाम
उदयपुर /उदयपुर के ख्यातनाम कलाकार एवं शिल्पकार इकबाल सक्का ने सफलता का एक और पायदान छूते हुए अपनी सूक्ष्म कलाकृति से एक बार फिर भारत का नाम यूनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज कराया है। हाल ही में इकबाल सक्का द्वारा विश्व की सबसे छोटी ऑफिशियल स्वर्ण रबड स्टेम्प बनाने पर यूनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स बुक 2013 के संस्करण में विश्व की सबसे छोटी रबड स्टेम्प के रूप में दर्ज किया गया। सक्का द्वारा बनाई विश्व की सबसे छोटी रबड स्टेम्प की ऊंचाई मात्र 4.8 मिलीमीटर, चौडाई 2.4 मिलीमीटर तथा अ्रंग्रेजी में स्नक्रश्वश्व (फ्री) लिखा गया जिसे ओरिजनल स्टेम्प की तरह स्याही पेड पर लगाकर सादे कागज पर ठप्पा लगाने पर स्नक्रश्वश्व स्पष्ट रूप से छप जाता है जिसे लेन्स की सहायता से देखा व पढा जा सकता है।
विश्व की सबसे छोटी स्टेम्प को यूनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स बुक द्वारा विश्व की सबसे छोटी रब$ड स्टेम्प के रूप में दर्ज होने का प्रमाण पत्र यूनिक वल्र्ड रिकार्ड्स के मुख्य सम्पादक शब्बाबी मंगल की ओर से इकबाल सक्का को भारतीय कार्यालय पंजाब से जारी किया गया। इकबाल सक्का इससे पूर्व विभिन्न सूक्ष्म कलाकृतियों से शहर, राज्य व देश का नाम गिनीज बुक, लिम्बा बुक, इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स वल्र्ड अमेजिंग, वल्र्ड रिकार्ड्स इण्डिया बुक, यूनिक वल्र्ड रिकॉर्डस में दर्ज करा चुके हैं।