अर्जेंटीना के दक्षिणी शहर बेरीलॉश में लूट की बड़ी घटना के बाद अधिकारियों ने वहां सैकड़ों सैनिकों को तैनात कर दिया है.माया सभ्यता के एक चक्र की समाप्ति के समारोह के लिए होंडुरास के नर्तक तैयारी कर रहे हैंफ्रांसीसी शिल्पकार माइकल गेरॉल्ट पेरिस की एक कार्यशाला में फीफा गुब्बारे की तैयारी करते हुए. ये पुरस्कार सात जनवरी को किसी फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाएगा.अमरीकी रिपब्लिकन सीनेटर रॉब पोर्टमैन कैपिटल हिल में पत्रकारों से बात करते हुए.अमरीकी राष्ट्रीय चिड़ियाघर में खेलते हुए बच्चे. इस चिड़ियाघर को आने वाली छुट्टियों के लिए खासतौर पर सजाया गया है.मध्य सिडनी के एक चिड़ियाघर में तस्मानियाई डेविल कुछ इस तरह से दिख रहा है.ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड केमरन अफगानिस्तान की हेलमंद घाटी के एक सैन्य शिविर में सैनिकों के साथ हँसी-मजाक करते हुए.भारतीय राज्य त्रिपुरा में एक मार्केट में आग लगने के बाद आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करते दमकलकर्मी. इस आगजनी में करीब बीस दुकानें जलकर खाक हो गईं.मध्य लंदन की एक सड़क पर रह रहे बेघर लोगों का एक नजारा.