अमरीका के कनेक्टीकट राज्य के न्यूटाउन में स्कूल में हुई गोलीबारी में मारे गए बच्चों की याद में आयोजित सभा.रूस में साइबेरियाई शहर क्रास्नोयास्क में -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में चर्च जाती महिला.अफगानिस्तान में गिरफ्तार किए गए तालिबान लड़ाके.चीन के तियुआन में एक इमारत बनाई जा रही है जिसके बीचोंबीच एक मकबरा था जिसे हटाया जा रहा है.दक्षिण कोरिया में बुधवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रचार जोरों पर.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन क्वीन एलिजाबेथ की अगवानी करते हुए.विश्व बैंक ने फिलीपींस में गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए 10 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की है.सिंगापुर के मरीना बे सैंड थिएटर में सांता क्लॉज़ कुछ इस अंदाज में झूमते नजर आए.