मेक्सिको में 16000 फानूस और लालटेन को एक साथ उड़ाया गया. ये एक विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए किया गया.इस रेलगाड़ी पर सोयुज़ अंतरिक्ष यान रखा है जिसे 19 दिसंबर की अंतरिक्ष यात्रा के लिए लांच पैड पर ले जाया जा रहा है.न्यूटाउन के स्कूल के बाहर शोक जताते हुए लोग जमा हुए. शुक्रवार को शहर के सैंडी हूक स्कूल में एक व्यक्ति ने 20 बच्चों और 6 महिलाओं को गोली मार दी थी.राष्ट्रपति ओबामा भी शोक जताने पंहुचे और राज्य की सुरक्षा पुलिस ने सर झुकाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.उत्तरी कोरिया में सेना के अफसरों ने अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की पहली पुण्यतिथि पर सर नवाया और मौन रखकर दिवंगत नेता को याद किया.ब्राज़ील के रियो डे जनेरो में ‘रंगीन दौड़’ में हिस्सा लेते लोग. इस दौड़ में लोगों पर हर किलोमीटर पर एक नया रंग छिड़का जाता हैअमरीका के लॉस एंजेलेस में संगीत के एक महोत्सव में कई गायक हिस्सा ले रहे हैं जिसमें मिली साइरस ने अपने संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.