गंगा नदी के तट पर पंडित रविशंकर को श्रृद्धांजलि देते लोग. पं. रविशंकर का निधन 92 साल की उम्र में अमरीका में हुआ.अर्जेंटीना में दस साल पहले एक महिला के अपहरण और फिर उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने वाले एक मामले में 13 लोगों को बरी किए जाने के खिलाफ प्रदर्शनकारी ब्यूनसआयर्स की सड़क पर उतरे.चीनी मीडिया के अनुसार नकली शराब की तीन हज़ार बोतलों को जब्त कर बहा दिया गया.इंडोनिशिया की नौ सेना ने 33 कछुओं को एक नाव से बरामद किया और उन्हें फिर से सागर में छोड़ दिया.तूफान सैंडी से पीड़ित लोगों के लिए चंदा इकट्ठा करने के मकसद से संगीत की दुनिया के बड़े सितारों ने न्यूयॉर्क में प्रस्तुति दी.टोकियो के एक्वेरियम में सेंटा क्लाज की वेशभूषा में एक नाविक मछलियों को खाना खिलाता हुआ.ग्लूसेस्टरशायर के जंगल में बर्फ से ढके पेड़ बयां कर रहे हैं कि सर्दी कितनी ज्यादा है.