उदयपुर| फेसबुकपर एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दूसरों से चेटिंग कर बदनाम करने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने कुमावतपुरा निवासी एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाई। महिला के पति के दोस्तों को फेसबुक रिक्वेस्ट भेजी और चेटिंग की। सर्किल में बात आने पर पति को जानकारी हुई तो उसने महिला से पूछा। महिला ने फेसबुक आईडी होने से इनकार किया। इस पर पति ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आईडी ब्लॉक करा दी है, ताकि इसका आगे दुरुपयोग हो सके। इसके अलावा आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है।
फेसबुक पर महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से की चेटिंग
Date: