गीतांजलि हॉस्पिटल में सोमवार को चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड की खिड़की से भर्ती महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली। अस्पताल में महिला का बुखार और मानसिक रोग का इलाज चल रहा था। घटना के समय महिला का भाई उसके साथ मौजूद था।
बांसवाड़ा निवासी ललिता पत्नी रमेश मीणा को 26 जुलाई को तेज बुखार था। पीहर वालों ने ललिता को 26 जुलाई की रात को ही उसे गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। दिमागी हालत ठीक नहीं होने पर डॉक्टर्स ने उसका साइकेट्रिक ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया था। ललिता चौथी मंजिल पर स्थित मेडिकल महिला वार्ड के बेड नं. 4 पर भर्ती थी। सोमवार को दवाई लेने के बाद ललिता के भाई लक्ष्मण मीणा ने उसे सुला दिया और काम से वार्ड के बाहर आया। ललिता पीछे से भागती हुई आई और सामने स्थित मेडिकल पुरुष वार्ड की ओर भागी। बहन को भागते देख भाई ने उसका हाथ पकड़ा तो वह धक्का देकर तेजी से गैलरी की खिड़की की ओर भागने लगी। संदेह होने पर भाई उसे पकडऩे के लिए पीछे भागा, लेकिन तब तक महिला खिड़की पर चढ़कर कूद गई।
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
गढ़ी, बांसवाड़ा निवासी लक्ष्मण मीणा ने बताया कि ललिता की तीन महीने पहले पास के गांव के रमेश पुत्र लिंबा मीणा से शादी हुई थी। शादी के बाद ललिता खुश थी और रीति-रिवाज के चलते पीहर आती-जाती रही। 10 दिन पहले ललिता पीहर आई थी। 26 को तेज बुखार आया और वह अजीब बातें करने लगी। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाई ने बताया कि शादी से दो महीने पहले भी उसका एक बार स्वास्थ्य खराब हुआ था। कुछ देर बाद सही होने पर उस वक्त ध्यान नहीं दिया।
गीतांजलि हॉस्पिटल से कूद कर महिला ने जान दी
Date: