मंगेतर ने नहीं किया बचाने का प्रयास, सुबह आकर थाने में दी सूचना
उदयपुर। गोवर्धनविलास के देवाली गांव में बीती रात एक युवती उसके मंगेतर से नाराज होकर उसके सामने ही कुएं में कूद गई, जिसे बचाने के लिए मंगेतर ने कोई प्रयास नहीं किया। सुबह युवक ने स्वयं थाने पहुंचकर उसकी मंगेतर के कुएं में कूदने की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने यहां एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार देवाली (गोवर्धनविलास) निवासी मंजू (१७) पुत्री धन्ना गमेती पड़ोस में एक युवती की शादी समारोह में गई थी, जहां उसका मंगेतर मांगीलाल गमेती भी था। इस दौरान मांगीलाल ने मंजू को साथ में डांस करने के लिए कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। इस बात को लेकर दोनों मेंं कहासुनी हो गई। बाद में देर रात मंजू और मांगीलाल जब घर लौट रहे थे, तो इसी बात से नाराज होकर मंजू कुएं में कूद गई। मांगीलाल ने उसे बचाने का प्रयास भी नहीं किया और घर जाकर सो गया। इस बीच मंजू के परिजन उसे रातभर गांव में तलाशते रहे। सुबह मांगीलाल ने गोवर्धनविलास थाने पहुंचकर उसकी मंगेतर के रात को कुएं में कूदने की जानकारी दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं से युवती की लाश को निकाला और एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया, जहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मांगीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मंगेतर के सामने युवती ने कुएं में कूद कर दी जान
Date: