उदयपुर, सिटी पैलेस में शहनाई बजने की तारीख लगभग तय हो गयी है। सूत्रों के अनुसार पूर्व राज घराने के राजकुमार लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ की शादी उड़ीसा की पूर्व रियासत बालांगीर की निवृत्ति कुमारी सिंह देव से २१ जनवरी २०१४ में तय हो गयी है । गत १३ मई को अक्षय तृतीय पर मुम्बई की एक होटल में सगाई का दस्तूर हुआ था जिसमे दोनों परिवार के खास मेहमान मुजुद थे ।
और अब शादी २१ जनवरी को शुभ मुहूर्त में होना तय किया गया है। मन जारहा है की पूर्व राजकुमार की शादी बड़े भव्य अंदाज़ में होगी सिटी पेलेस में होने वाली शादी की तय्यरियाँ अभी से चल रही है । हालाकिं शादी की तारीख की पुष्ठी अभी पेलेस में आधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है।
लक्ष्य राज सिंह की होने वाली जीवन साथी पारिवारिक परिवेश शाही होने के साथ साथ राजनेतिक भी रहा है निवृति के पिता कनक वर्शन सिंह देव भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री रह चुके है और माता संगीता सिंह देव बलिंगर की पूर्व सांसद रह चुकी है
लक्ष्यराजसिंह की शादी 21 जनवरी को होगी
Date: