उदयपुर। झाड़ोल से बडग़ांव में शादी के लिए शनिवार को आए बारातियों में एक क्रखास बारातीञ्ज भी दिखाई पड़ा। यह था एक तोता। प्रताप गौरव केंद्र के पास बारात गुजर रही थी। दूल्हा घोड़े पर सवार था, बाराती नाचते-गाते चल रहे थे। एक तोता कभी बारातियों के नाच-गान पर पंख फडफ़ड़ाता खुद भी नाचने लगता, कभी दूल्हे के कंधों पर बैठ जाता। पूछने पर पता चला कि यह दूल्हे का पालतू तोता है, जो यहां बारात में भी साथ आया है।