टीडी में सीधा लाभ अंतरण योजना पर जनचेतना कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उदयपुर ,डूगरपुर ,जैसलमेर तथा सिरोही इकाईयों द्वारा उदयपुर जिले में सीधा लाभ अंतरण योजना पर जनवरी 13 चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत उदयपुर इकाई द्वारा आज दिनांक 8 मार्च 2013 को गिर्वा पंचायत समिति की टीडी ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत ,जर्नादन राय नागर राजस्थान विधापीठ (मान्य ) विश्वविधालय के कम्युनिटी सेन्टर विभाग द्वारा संचालित आदीवासी भारती सामुदायिक केन्द्र टीडी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने सीधा लाभ अंतरण योजना सें जनता के समय की ही नही धन की भी बचत होगी साथ ही अनेक प्रकार के बिचोलियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होने नें कहां की केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करनें के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मगन लाल मीणा ने कहा कि आधार कार्ड एक बहुउद्देशिय राष्ट्रीय पहचान का साक्ष्य होनें के साथ -साथ इसके माध्यम से स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ सीधे प्राप्त किए जा सकेंगें। उन्होने कहां कि इस योजना का उददेश्य यह है कि लोगो को विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी तथा अनुदान का भुगतान आधार नम्बर से जुडे बैक खातों के माध्यम कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाना भी है।
इस अवसर पर पंचायत में लगाए गये आधार कार्ड कैम्प में लोगों को आवेदन सही ढ़ग से भर कर आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन आदीवासी भारती सामुदायिक केन्द्र टीडी उप व्यवस्थापक पीरूकान्त मीणा ने किया । कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीण महिला -पुरूषों ने हिस्सा लिया।