उदयपुर, केन्द्रीय मंत्रीमंडल में चित्तौडगढ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास को केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उदयपुर जिले के कांग्रेस जनों में भारी उत्साह छा गया।
डॉ. व्यास के मंत्रिमण्डल में सम्मिलित किये जाने की घोषणा होने पर कांग्रेस जनों ने उनके निवास २१ दैत्य मगरी के बाहर एवं चेटक सर्कल पर भव्य आतिशबाजी कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा सोनिया गॉंधी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, देहात जिला अध्यक्ष लाल सिंह झाला, नगर विकास प्रन्यास के चैयरमेन रूप कुमार खुराना एवं पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया ने कहा कि डॉ. व्यास काफी अनुभवी नेता है। हाईकमान ने इन पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है उसे वह सफलतापूर्वक निभायेंगी एवं आने वाले चुनावों में पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
पूर्व महामंत्री गणेश राजौरा ने बताया कि इस अवसर पर सुरेश सुथार, हरीश शर्मा, शिवराज सिंह धाभाई, पंकज शर्मा, अजय सिंह, डॉ. एल. एन. दाधीच, शंकर भाटिया, डी.आई.खान, जगदीशराज श्रीमाली, प्रमोद खाब्या, नासिर खान, पार्षद भरत आमेटा, मो.अय्यूब, मनीष श्रीमाली, राकेश खोखर, नफीसा शेख, लोकेश गौ$ड, बतुल हबीब, उषा गुप्ता, विजय शंकर कुमावत, चंदा सुहालका, गोपाल नागर, राहुल हेमनानी, दिनेश दवे, कौशल नागदा, सोमश्वर मीणा, अरूण टांक, पंकज पालीवाल,जय प्रकाश निमावत, लक्ष्मी लाल मेघवाल, रियाज हुसैन, हेमन्त श्रीमाली, कमल चौधरी, सीमा पंचोली, अर्जुन राजौरा, मदन पण्डित, अर्जुन सिंह भदेसर, गीता पालीवाल, सौरभ औदिच्च, प्रभुदयाल खण्डेलवाल, पुष्कर सोनी, भारत मेनारिया, बद्री नागर, कुलदीप सोनी, चंचल मुश्ताक, फिरोज अहमद शेख, सम्पत खटीक एवं कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।
गिरिजा को केन्द्रीय मंत्री बनाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
Date: