उदयपुर, पेसिफिक युनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज कॉलेज एवं वण्डर सीमेंट के संयुक्त तत्वावधान में ’चेलेन्जेज फ़ोर इंडस्ट्रीयल सरवाईवल एण्ड ग्रोथ इन इण्डियन एंड ग्लोबल पर्सपेक्टिव’ विषय पर दो दिवसिय अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस २२ फरवरी को युनिवर्सिटी परिसर में शुरू होगी।
यह जानकारी कांफ्रेंस के डायरेक्टर व पीआईबीएस के निदेशक डॉ महेन्द्र सोजतिया ने मंगलवार को आयोजित पे्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि भारत एवं विश्व के लिए वर्तमान समय में औद्योगिक क्षैत्र में आ रही चुनोतियों कों कुशल प्रबंधन द्वारा किस प्रकार दूर किया जाए तथा औद्योगिक विकास की गति को किस प्रकार गति दी जाए इसी उद्देश्य को लेकर ’चैलेन्जेज फ़ोर इंडस्ट्रीयल सरवाईवल एण्ड ग्रोथ इन इण्डियन एवं ग्लोबल पर्सपेक्टिव’ विषय पर दो दिवसिय अंतरर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश और दुनिया के एच आर में १३०, मार्केटिंग में १३०, तथा फाइनेन्स में १०७ से ज्यादा शिक्षाविद्,अध्यापक और विद्याथियों के रजिस्टे्रशन हो चुके है। कांफ्रेंस में बिजनेस डवलपमेंट में चुनौतियां, ह्यूमन रिसोर्स में चुनौतियॉ और इकोनोमी एवं फाइनेंस में चुनौतिया जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इन्टरनेशनल कांफ्रेंस में फडरल डोरियों ग्रांडे युनिवर्सिटी ब्राजील से थेस एस्टीवम, एजीप्ट से विनाईका, खुलूड आयमन सहित इंग्लैण्ड, दुबई सहित देश भर के विश्वविद्यालयों से शोधार्थी एवं प्रोफेसर तीन तकनीकी सत्रों में पत्र वाचन करेंगे। अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा।जिसमें कांफ्रेंस से जुडे विशेषज्ञ तथा अनुभवी शोधपत्रों का प्रकाशन कर भारत सरकार एवं वर्ड इकॉनामिक फ़ोरम को भेजे जाएंगे। कांफ्रेंस का उदघाटन २२ फरवरी प्रात: पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल करेगे। समारोह के मुख्य अतिथि सुखा$िडया विश्व विद्यालय के कुलपति आई वी त्रिवेदी एवं विशिष्ठ अतिथि डी पी सोमानी, वण्डर सीमेन्ट के एम डी होंगे।