उदयपुर, चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इण्डिया (आई.सी.ए. आई) की उदयपुर शाखा एवं एथिकल स्टेण्डर्ड बोर्ड ऑफ आई.सी.ए.आई. के संयुक्त तत्वावधान में २ दिवसीय सी.ए. ऑल इण्डिया कांप्रे*स आगामी ५ व ६ अगस्त को लेकसिटी में आयोजित होगी जिसमें पूरे देश के ६०० से अधिक सी.ए. प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए आई.सी.ए.आई. की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष गौरव व्यास व सचिव दीपक एरन ने बताया कि ‘‘एथीक्स: द की टू प्रोफेशनल एक्सीलेंस’’ विषयक इस २ दिवसीय ऑल इण्डिया कांप्रे*स का उद्घाटन ६ अगस्त रविवार को प्रात: ९.३० बजे सेक्टर १४ स्थित आई.सी.ए.आई. भवन उदयपुर में होगा।
दो दिवसीय सी.ए. ऑल इण्डिया कांफ्रेंस 5 व 6 अगस्त को
Date: