उदयपुर , आदिवासियों के उत्थान के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा द्वारा कोटड़ा जिला उदयपुर में शाह सतनाम जी नोबल स्कूल की स्थापित किया है। मंगलवार को संत गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने रिबन जोडक़र स्कूल को लोकार्पण किया। स्कूल प्रांगण से गुरू जी शिक्षा का संदेश देते हुए स्लोग लिखे गुब्बारे छोड़े।
संस्था डेरा सच्चा सौदा ने राजस्थान आदिवासी बाहुल्य गांव कोटड़ा जिला उदयपुर में प्राइमरी स्कूल बनाकर क्षेत्रवासियों को शिक्षा की अनुपम सौगात दी। स्कूल के शुभारंभ अवसर पर गुरू जी ने कहा कि वर्ष 2001 में जब यहां आए तो यहां के लोग नशें करते थे, जहरभुजे तीर चलाते थे और तभी ख्याल आया कि इन्हें सभ्य इंसान बनाया जाए। इसी उद्देश्य के लिए यहां स्कूल खोला गया है। इस स्कूल में आदिवासी परिवारों के बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी और छात्र-छात्राओं को कॉपी-किताबे भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। गुरु जी ने कहा कि धर्मा का काम जोडऩा है और अगर सभी लोग अपने-अपने धर्म का अनुसरण करें तो ।
शाह सतनाम जी नोबल स्कूल में 10 क्लास रुम, कम्प्यूटर लैब, लाईब्रेरी, कांफें्रस हाल, प्रिंसीपल ऑफिस, स्टॉफ रुम बनया गया है। इसके अतिरिक्त इस स्कूल में लडक़ों के लिए 200 बैड का एक छात्रावास भी बनाया गया है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में आरम्भ में प्राईमरी (पांचवीं) कक्षा तक शिक्षा दी जाएगी।