उदयपुर। ऋषभदेव कसबे के किकावत गाँव में सरपंच पति व् पूर्व सरपंच द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारी को मोबाइल पर गालिया देने और अपशब्द कह जानसे मारने की धमकी का मामला सामने आया है। बिजली विभाग ने पूर्व सरपंच का हज़ारों रुपये का बिजली का बिल बकाया होने की स्थिति में कनेक्शन काट दिया था ।
ऋषभ देव कसबे के बिलख गाँव के पूर्व सरपंच बालू राम मीणा ने कल बिजली विभाग के लाइन मेन मनोज कुमार को उनके घर व् कृषि का बिजली कनेक्शन काटे जाने पर मोबाइल पर गालिया दी और जान से मारने लिए धमकाया। बाद में ऋषभदेव थाने में बिजली विभाग के एईएन विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है। लाइन मेन को धमकाए जाने की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सोपी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच बालू राम मीणा ने पिछले कई सालों से बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। बालूराम पर घर के बिल का ५७ हज़ार रुपये बकाया है और पिछला ४३ हज़ार रुपया बाकी है । कई बार नोटिस देने के बावजूद भी इन्होने अपनी दबंगई दिखाते हुए बिजली का बिल जमा नहीं करवाया। बालू राम मीणा पहले खुद सरपंच थे अब उनकी पत्नी सरपंच है और इसी का जोर लगाते हुए हमेशा बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाते रहे। कल भी जब लाइन मेन मनोज कुमार कनेक्शन काट गया तो उन्होंने मनोज के मोबाइल पर कॉल कर खूब गालिया दी और जान से मार देने तक की धमकी दे डाली। एईइन विनोद कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ना तो कृषि का बिल जमा करवाया था ना ही घर की बिजली का बिल जमा करवाया था । इधर बिजली विभाग से रिकवरी करने के आदेश है।
बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन तो पूर्व सरपंच बोला “जान से मार दूंगा”
Date: