udaipur जयपुर। राजस्थान में कई ऐसे मंदिर हैं जिनकी खूबसूरती और रहस्य आज भी लोगों को अपनी ओर खींचते हैं। वहां के सौंदर्य को तो हम अपनी आंखों से देख लेते हैं, लेकिन इन मंदिरों में छिपे उन रहस्यों को नहीं जान पाते जो हमेशा से ही एक राज बना हुआ है। इन मंदिरों का रहस्य-रोमांच हमेशा से ही लोगों के लिए कौतुहल का विषय रहा है, लेकिन यहां की शिल्प व स्थापत्य कला भी कम रोचक नहीं।
बाड़मेर जिले के किराडू में एक ऐसा ही मंदिर है जिसकी हकीकत इसके इतिहास में छिपी हुई है। कोई कहता है कि मुगलों के कई आक्रमण झेलने की वजह से आज यह जगह बदहाल है। तो कोई कहता है कि साधु के श्राप के चलते ये बुरा हाल है। वजह कुछ भी हो लेकिन हकीकत यही है कि ये मंदिर पहले जहां लोगों से गुलजार रहा करता था आज वीरान है।
स्थानीय लोगों की माने तो एक साधू के श्रॉप ने के चलते कभी परमार राजओं की बसाई हुई ये खूबसूरत नगरी पल भर में पत्थरों में बदल गई। ऐसा कहा जाता है कि यहां रात में कोई भी नहीं रुक सकता जिसने यहां रुकने की हिमाकत दिखाई वह पत्थर हो जाता है।