उदयपुर. उदयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से संचालित शाही रेल Óपैलेस ऑन व्हील्सÓ इस बार नए रंग-रूप में फेरे पर निकली है। देश-विदेश के 26 पर्यटकों को लेकर यह रेल शनिवार सुबह उदयपुर पहुंची। इनमें 10 भारतीयों सहित ऑस्ट्रेलियन, अमरीकी, इटेलियन व डच पर्यटक शामिल हैं। यहां रेलवे स्टेशन पर इन पर्यटकों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। शाम 4 बजे रेल जैसलमेर के लिए रवाना हुई। शाही रेलगाड़ी के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि ट्रेन में 22 कोच हैं। इनमें 14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा एवं महारानी रेस्टोरेंट, एक रिसेप्शन कम बार कोच एवं स्टाफ कोच शामिल हैं। एक समय में एकसाथ 104 पर्यटकों को राजसी अंदाज में यात्रा कराई जा सकती है। मेन्यू में इस बार सी-फूड भी जोड़ा गया है। पहली बार वॉल्वो बस की भी व्यवस्था की गई, जिसमें पर्यटकों को शहर के विभिन्न स्थलों पर ले जाया गया।
बायो टॉयलेट्स नहीं
पिछले कई वर्षों से इस रेल में बायो टॉयलेट्स की व्यवस्था की मांग की जा रही थी लेकिन इस बार नवीनीकरण में यह सुविधा शामिल नहीं की गई। बोहरा ने बताया कि कोचेज पुराने होने के कारण बायो टॉयलेट्स की व्यवस्था नहीं हो पाई। हालांकि प्रत्येक सैलून में टॉयलेट, वॉश रूम बार और लाउंज एरिया को नए लुक में तैयार किया गया है। गाड़ी में पहली बार कस्टमाइज्ड कारपेट और बैगेज ट्रॉली की भी व्यवस्था की गई है। पर्यटकों की मांग के अनुरूप स्पा और हैल्थ क्लब जिम आदि को भी जोड़ा गया है