नगर निगम अब उदयपुर शहर को नयी सोगात देने की तैयारी कर रहा है। शहर में बच्चाें के मनाेरंजन के लिए गेम जाेन विकसित करेगा। गुलाबबाग या गोवर्धन सागर पार्क में यह सुविधा विकसित हाे सकती है। निगम की कमेटी माैका देखकर अंतिम निर्णय लेगी। बच्चाें के मनाेरंजन के लिए एक या दाे जगह छाेटे एम्यूजमेंट पार्क भी तैयार किए जाएंगे।निगम की राजस्व समिति की साेमवार काे बैठक में ये फैसले लिए गए। समिति अध्यक्ष अरविंद जाराेली ने बताया कि गेम जाेन में बच्चाें काे मामूली शुल्क में मनोरंजन के साधन उपलब्ध हाेंगे। पहला प्रयास रहेगा कि गुलाबबाग या गाेवर्धन सागर पार्क में गेम जाेन विकसित किया जाएं।हालांकि कमेटी शहर के अन्य जगहाें का भी दाैरा करेगी, उसके बाद स्थान तय हाेगा। डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने कहा कि यह प्रस्ताव समय रहते आगे भी बढ़ जाए, समिति उस हिसाब से तैयारी करें। बैठक में गणगाैर घाट, मांझी का मंदिर घाट और दीनदयाल उपाध्याय पार्क में फोटोग्राफी के लाइसेंस देने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए जल्द ही शर्तों को अंतिम रूप दिया जाएगा। जल मंदिर को जनसहयोग से वापस बनाया जाएगा उपयोगी शहर में कई जलमंदिर का रखरखाव नहीं हाेने से लाेगाें काे पीने के पानी की सुविधा नहीं मिलने पर समिति सदस्याें ने चिंता जताई। वहीं तय किया कि सबसे पहले एमबी अस्पताल परिसर और देहलीगेट चाैराहेे पर बने जलमंदिर काे जनसहयाेग से फिर से उपयाेगी बनाया जाएगा।लोकेश कोठारी ने राडाजी चौराहा स्थित जल मंदिर काे सुधरवाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि इस पर जाे भी खर्चा आएगा वाे वह वहन करेंगे। डिप्टी मेयर ने राजस्व शाखा में विभिन्न प्रकार के लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण काम काे सरल बनाने का सुझाव दिया।